[ad_1]
अमांपुर(कासगंज)। कस्बा के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को वायरल किया। इसमें लिखा था अमांपुर नगर पंचायत कल धमाका। इस पोस्ट के वायरल होने की जानकारी पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने आरोपी को चिह्नित करते हुए उसे गिरफ्तार कर शांति भंग किए जाने की धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों से जुड़े अन्य सदस्यों की भी जानकारी जुटा रही है। इससे वे चुनाव में शांति व्यवस्था को न बिगाड़ सकें।
शनिवार को अमांपुर कस्बा निवासी सोबी खान के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी कि अमांपुर नगर पंचायत धमाका कल। यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस मीडिया सेल सक्रिय हो गई। पोस्ट को चिह्नित किया गया। अमांपुर के थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अमांपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने आरोपी को सोबी खान को चिह्नित करते हुए घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी सहावर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट को डालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। लाइक व कमेंट करने वाले अन्य साथियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link