[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Nov 2023 12:00 AM IST
कासगंज। निपुण भारत अभियान के तहत संपन्न हुई परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। अब परीक्षा देने की बारी शिक्षकों की है। एआरपी की जिम्मेदारी निभा रहे शिक्षक अपने क्षेत्र के 10 स्कूलों को निपुण बनाएंगे। वहीं संकुल शिक्षकों को अपने स्कूल को निपुण बनाना होगा। निपुण बनाने वाले शिक्षक को सम्मानित भी किया जाएगा। स्कूल को निपुण बनाने के लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है। जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निपुण बनाने के लिए शासन से निपुण भारत योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत कक्षा तीन तक के बच्चों को भाषा व गणित के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है। निपुण परीक्षा का जो परिणाम घोषित किया गया है। उसमें जिले के कक्षा एक से तीन तक ए प्लस, ए तथा बी ग्रेड में 68.94 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। अब जो 16377 छात्र-छात्राएं निपुण की श्रेणी में आने से वंचित रह गए हैं उनको निपुण बनाने की जिम्मेदारी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को एवं संकुल शिक्षक को सौंपी गई है।
[ad_2]
Source link