[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 15 Jun 2023 12:21 AM IST
कासगंज। राशन की दुकानों पर अंत्योदय कार्डधारकों का गोल्डन कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे। पंचायतीराज विभाग ने इसके लिए पंचायत सहायकों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिले में 27593 अंत्योदय कार्डधारक परिवार हैं। शासन से इन कार्डधारकों को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। इसमें से लगभग 17 हजार परिवारों के ही योजना के तहत गोल्डन कार्ड बन सके हैं। गोल्डन कार्ड के अभाव में ये गरीब चाह कर भी योजना का लाभ नहीं ले पाते। इसके लिए अब राशन डीलर की दुकानों पर व्यवस्था की गई है। जून माह के राशन का वितरण शुरू हो गया है। जो कार्डधारक अब दुकान से राशन लेने जाएंगे वे दुकान पर अपना गोल्डन कार्ड भी बनवा सकेंगे।ग्रामीण क्षेत्र की राशन की दुकानों पर पंचायत सहायकों को तैनात किया गया है। ये पंचायत सहायक अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुकानों पर बैठकर अंत्योदय कार्डधारकों के गोल्डन कार्ड बनवाएंगे। यह व्यवस्था 22 जून तक लागू रहेगी।
जिन अंत्योदय कार्डधारकों के गोल्डन कार्ड नहीं बनें है वे राशन डीलर की दुकान पर राशन लेने के साथ अपना कार्ड बनवा सकेंगे। पंचायत सहायक अपने क्षेत्र की दुकान पर बैठेंगे- देवेंद्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी
[ad_2]
Source link