[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 07 Apr 2023 12:24 AM IST
कासगंज। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अब बाहर से आने वालों की जांच की जाएगी। बस स्टैंड के साथ रेलवे स्टेशन पर भी जांच शिविर लगाए जाएंगे। निगरानी समितियों व कोविड कमांड कंट्रोल रूम को सक्रिय कर उनकी ड्यूटी निर्धारित की गई हैं।
बृहस्पतिवार को सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। सीएमओ डा. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना के मामले अब बढ़ने लगे हैं। अस्पतालों पर आने वाले ऐसे मरीज जिसमें कोरोना के लक्षण हैं उनके सैंपल अवश्य लिए जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जितनी भी निगरानी समितियां हैं उनको सक्रिय किया जाए। निगरानी समिति की यह जिम्मेदारी होगी कि वह बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखे। बाहर से आने वाले लोगों की सूचना विभाग को उपलब्ध कराएगी। ऐसे मरीजों की कोरोना की जांच कराने में मदद करेगी।
कोरोना के मामलों की सूचना संग्रहित करने के लिए कोविड कमांंड कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई हैं। कंट्रोल रूम पर तैनात होने वाले कर्मी रजिस्टर पर सूचना को अंकित करेंगे और इसकी सूचना देंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस दौरान डाॅ. एएन चौहान, डाॅ. अंजुश, डाॅ. मसकूर आलम, डाॅ. हरजीत, बीपीएम भागेश्वर आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link