[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 12 Jul 2023 12:03 AM IST
कासगंज। कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राएं पढ़ाई के लिए तय की गई निपुणता के करीब हैं या दूर यह जांचने के लिए 14 जुलाई को विभाग इनकी परीक्षा लेगी। पूरी परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। जिसमें से एक घंटे का समय प्रश्न हल करने के लिए व शेष समय प्रश्नपत्र पढ़ने व ओएमआर शीट को भरने के लिए दिया जाएगा।
कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिताने वाली और स्कूल छोड़ चुकी बेटियों को निशुल्क पढ़ाई के साथ रहने-खाने की व्यवस्था होती है। जिले में कुल आठ कस्तूरबा विद्यालय संचालित हैं जिनमें कक्षा 6 से 8 तक 800 छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है। इसी क्रम में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राओं का 14 जुलाई को निपुण लक्ष्य परीक्षा होनी है। कक्षा 6 की छात्राओं को हिंदी एवं गणित, कक्षा 7 और 8 की छात्राओं का विज्ञान व गणित का टेस्ट होगा। छात्राओं को संबंधित विषयों के 20 प्रश्न हल करने होंगे। 10 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने और 20 मिनट ओएमआर शीट भरने के लिए दिया जाएगा। इस प्रकार परीक्षा डेढ़ घंटे में संपन्न होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक होगी। इसके बाद शिक्षकों को सरल एप के माध्यम से ओएमआर शीट को 1.30 घंटे के भीतर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं का निपुण टेस्ट कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं- राजीव यादव, बीएसए
[ad_2]
Source link