[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 05 Jun 2023 12:04 AM IST
मैनपुरी।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष 15 दिन में वरिष्ठ समिति को चार्ज सौंपेंगे। बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मॉडल बायलॉज से ही कराया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष को यह निर्देश बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पांचूराम मौर्य ने दिए हैं। जिला बार एसोसिएशन का विवाद बार काउंसिल पहुंच गया है।
शहर के मोहल्ला वंशीगोहरा निवासी सुरेशचंद्र यादव ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2021 में हुआ था। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। कार्यकाल पूरा होने के बाद भी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव वार्षिक चुनाव नहीं करा रहे हैं। वार्षिक चुनाव नहीं कराए जाने से अन्य सदस्यों के साथ अन्याय हो रहा है।
शिकायत पर बार काउंसिल के अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में कहा है कि 15 दिन में वरिष्ठ समिति को चार्ज सौंपें। मॉडल वायलॉज से ही वार्षिक चुनाव कराया जाए। सदस्यों और मतदाताओं की सूची भी तैयार करके वरिष्ठ समिति को सौंपी जाए। वार्षिक चुनाव में वही सदस्य मतदान कर सकेंगे जिनके पास सीओपी (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) होगा। बताते चलें कि वरिष्ठ समिति के दो सदस्यों की मौत हो चुकी है। दो सदस्य बीमारी के चलते वकालत करने नहीं आते हैं। एक सदस्य ही नियमित रूप से वकालत करते हैं।
[ad_2]
Source link