[ad_1]
कासगंज। जिले मेंं खसरा तेजी से पैर पसार रहा है। अब कासगंज क्षेत्र के गांव में खसरा की दस्तक हो गई है। एक ही परिवार के छह लोग खसरा की चपेट में आ गए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार का परीक्षण करने के बाद आवश्यक दवा दी। वहीं परिवार को होम आइसोलेट कर दिया।ग्राम बांकनेर निवासी पंछीलाल के परिवार के सदस्यों के दाने निकलने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय आशा अमृता ने विभाग को सूचना दी। इस सूचना के बाद चिकित्सकों की टीम को गांव भेजा गया। चिकित्सक डाॅ. पीएस वर्मा के नेतृत्व में टीम गांव में पहुंची। टीम ने परिवार के सदस्यों की जांच की। जांच में खसरा की पुष्टि हुई।
जांच में पंछीलाल के अलावा उनकी आशा देवी, पुत्र प्रवीन(8), पुत्री प्राची (10), रागिनी (6), दिव्या (4) खसरा से संक्रमित निकले। पीड़ितों बुखार व कमजोरी की शिकायत भी पाई गई। चिकित्सकों ने इन सभी को आवश्यक दवा देने के साथ ही होम आइसोलेट कर दिया। टीम ने सभी लोगोंं को घर के अंदर रहने, साफ सफाई रखने आदि की सलाह दी। टीम ने आसपास के परिवारों की भी जांच की, लेकिन अन्य कोई ग्रामीण संक्रमित नहीं निकला। चिकित्सक ने आशा को पीड़ित परिवार की निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही सूचना उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया।
[ad_2]
Source link