[ad_1]
कासगंज। जिले में दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। एक नर्सरी कृषि विज्ञान केंद्र मोहनपुरा पर बनेगी तो दूसरी नर्सरी उद्यान विभाग की भूमि खैरपुर पर बनेगी। कृषि विशेषज्ञों की देखरेख में इन आधुनिक नर्सरी में सब्जियों की पौध तैयार की जाएगी। अब किसान नर्सरी से पौध लेकर सीधे खेत में लगा सकेंगे और पौध तैयार करने की मेहनत से किसानों को राहत मिलेगी।
2 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से यह नर्सरी बनाई जाएगी। पॉली हाऊस बनाए जाएंगे। पॉली हाऊस में ही तापमान को नियंत्रित करने के लिए उपकरण लगेंगे। सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे। शासन स्तर से नर्सरी की स्थापना का व्यय उठाया जाएगा और नर्सरी स्थापित करने के पश्चात इसके संचालन की बागडोर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों को सौंपी जाएगी। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार का मानना है कि आधुनिक तकनीकी से तैयार की जाने वाली पौध से किसानों को लाभ मिलेगा। क्योंकि यह पौध आसानी से खेतों में जमेगी और अच्छा उत्पादन देगी। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी सब्जी की पौध तैयार करने में किसानों का चालीस से पचास दिन का समय लग जाता था। किसानों को इससे राहत मिलेगी और वह तैयार पौध अपने में खेत में लगा सकेंगे।
इन सब्जियों की पौध तैयार होगी-
– हाईटेक नर्सरी में बैंगन, मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, करेला, लौकी, तोरई आदि सब्जियों की पौध कृषि विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार होगी।
– जिले में हाईटेक नर्सरी स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यह नर्सरी स्थापित की जाएंगी। जिससे किसानों को लाभ मिलेगा- हर्षिता माथुर, डीएम।
[ad_2]
Source link