[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 07 Apr 2023 12:26 AM IST
कासगंज। हनुमान जयंती के अवसर पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा संयुक्त रूप से जंक्शन पर फ्लैग मार्च किया गया। स्टेशन परिसर में यात्रियों को रेल संपत्ति सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह व जीआरपी प्रभारी पुलिस बल के साथ स्टेशन और रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों को भी चेक किया गया। यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया। आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि रेलवे राष्ट्र की संपत्ति है। इसकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। बोले रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link