[ad_1]
गंजडुंडवारा। समाजवादी पार्टी की विधानसभा क्षेत्र पटियाली के सभी बूथ प्रभारी सह प्रभारी तथा बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक गनेशपुर के केएन पैलेस में आयोजित हुई। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा की गई। लोकसभा क्षेत्र प्रभारी देवेश शाक्य ने कहा की इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। सभी जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी अपने-अपने बूथों पर जाकर वोट बढ़वाने के कार्य मे जुट जाएं।
जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान, व्यापारी, मजदूर परेशान हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि हम सब लोग मिलकर अपना अपना बूथ मजबूत करके लोकसभा प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। जाहिदा सुल्तान ने सभी को कार्यक्रम में आने के लिये धन्यवाद दिया। इस दौरान पटियाली विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुनेंद शाक्य, राजपाल यादव, अभय यादव,अनीता यादव, पुष्पेंद्र यादव, रीना शाक्य, रेशमा देवी कुशवाह, शहारुख राज, विनय कुशवाह, रजनीश यादव, निर्दोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link