[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 07 Nov 2023 12:04 AM IST
कासगंज। अनुसूचित जाति के छात्रों की शिक्षा की राह में आवास की समस्या अब आड़े नहीं आएगी। समाज कल्याण विभाग राजकीय पाॅलिटेक्निक कॉलेज सोरोंजी में 60 छात्रों की क्षमता का छात्रावास बनाएगा। इस छात्रावास के निर्माण पर 581.10 लाख रुपये की लागत आएगी। विभाग ने अगणन तैयार कराने के बाद पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।जिले में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए कोई छात्रावास नहीं था। बाहर के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करते समय काफी दिक्कत रहती है। छात्रों की इन दिक्कतों को देखते हुए प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। सोरोंजी के पाॅलिटेक्निक परिसर में छात्रावास के निर्माण के लिए प्रधानाचार्य ने विभाग को 2500 वर्गमीटर जगह उपलब्ध करा दी गई। इसके बाद समाज कल्याण विभाग ने योजना के तहत छात्रावास का निर्माण कराने के लिए यूपी सिडको ने लोक निर्माण विभाग की निर्धारित दरों पर अगणन तैयार कराया। इसके बाद प्रस्ताव को पोर्टल पर अपलोड कर दिया, जिससे शासन से बजट का आवंटन किया जा सके। छात्रावास में 60 सीटों की व्यवस्था रहेगी। जिसमें रहने वाले छात्रों के लिए आवास के साथ ही भोजन की भी व्यवस्था भी होगी।
[ad_2]
Source link