[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 20 Oct 2023 11:00 PM IST
अनुसूचित जाति का होने के कारण प्रधानाध्यापक बच्चों से उठवाती हैं कूड़ा
बच्चों ने एसडीएम से की शिकायत, एबीएसए को सौंपी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
किशनी (मैनपुरी)। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर बदलती नजर नहीं आ रही है। छात्रों ने कूड़ा उठवाने की शिकायत एसडीएम से की है। छात्रों और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति का होने के कारण उन लोगों से कूड़ा उठवाया जा रहा है। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
नगर के सदर बाजार निवासी छात्र सुमित कठेरिया, ऋषि सक्सेना व हर्षराज जाटव शुक्रवार सुबह एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उनके साथ आये अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह चौहान ने एसडीएम योगेंद्र कुमार को बताया कि बच्चे नगर के जूनियर हाईस्कूल में पढ़ते हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापक उनसे पढ़ाई के समय धमकाकर कूड़ा उठाने की कहती हैं। मना करने पर उन्होंने स्कूल से नाम काटने की धमकी दी है। जबकि सफाई कार्य के लिए स्कूल में चपरासी तैनात है। प्रधानाध्यापक उनसे कहती हैं कि तुम अनुसूचित जाति के हो पढ़कर क्या करोगे मजदूरी ही करोगे। एसडीएम योगेंद्र कुमार ने मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी को सौंपी है। मामले की जानकारी के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापक को फोन करने पर रिसीव नहीं हुआ। इस बारे में एबीएसए सुनील कुमार दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link