[ad_1]
Agra News: अनियंत्रित होकर लोडर पलटने से एक दर्जन लोग घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की दोपहर लोगों को बैठाकर जा रहा एक लोडर (छोटा हाथी) अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से आठ की हालत नाजुक है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई।
हादसा जगनेर थाना क्षेत्र के सरेंधी चौराहा के पास हुआ। यहां सैंया थाना क्षेत्र के अएला गांव निवासी कुछ लोग लोडर में बैठकर राजस्थान के रूपवास थाना क्षेत्र के दोहरदा गांव जा रहे थे। यह लोग रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे। सरेंधी चौराहा के पास चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे वह सड़क किनारे पलट गई।
आठ की हालत नाजुक
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना देख राहगीर व आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एक-एक करके गाड़ी से बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आठ लोगों की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि चार अन्य को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया।
इनको रेफर किया गया
गंभीर रूप से घायलों में बैजंती (50), नत्थो (50), भोलाराम (45), लता (35), भोलाराम (45), राकेश (48), चन्द्रवती (45), ममता (38) शामिल हैं। थानाध्यक्ष अवनीत मान ने बताया चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[ad_2]
Source link