[ad_1]
सहावर (कासगंज)। नगर पंचायत सहावर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नाशी खान एवं नवनिर्वाचित सभासदों को एसडीएम रितु सिरोही ने शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इमामबाड़ा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में कस्बे के लोग इसके साक्षी बने। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला व्यक्ति ही सही मायने में जनप्रतिनिधि कहलाने का हकदार होता है। जनता की सेवा करने का भाव मन में रखकर जनप्रतिनिधि को कार्य करना चाहिए।
समारोह में एसडीएम रितु सिरोही ने पहले अध्यक्ष नाशी खान को शपथ दिलाई और इसके बाद सामूहिक रूप से सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तालियों की गड़गड़़ाहट के बीच शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नाशी खान नेे कहा कि वह सहावर के लोगों की भावनाओं पर खरा उतरेंगी। जो प्यार और स्नेह जनता ने देकर उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसका विकास के माध्यम से और सबके सुखदुख का साथी बनकर निर्वहन किया जाएगा। एसडीएम रितु सिरोही ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शुभकामनाएं दीं। सीओ राजू निषाद ने भी शुभकामनाएं दीं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार बैस ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।
इन सभासदों को दिलाई गई शपथ
सहावर। पुष्पा देवी, सुषमा, प्रेमवती, श्याम बाबू, रामकिशोर, हाशिम सैफी, सुमित कुमार, संध्या देवी, रामबेटी, मोहम्मद हनीफ, राकेश कुमार वाष्र्येय, बॉबी फारूखी, मोहम्मद असलम, फैसल खान, मुशीर अहमद कुरैशी को शपथ दिलाई गई।
[ad_2]
Source link