[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 May 2023 11:52 PM IST
कासगंज। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अजय कुमार सविता पर संविदा लाइनमैन कर्मी ने मारपीट , गाली गलोज का आरोप लगाया है। लाइनमैन ने मामले की शिकायत डीएम से की है। अमांपुर सब स्टेशन पर तैनात लाइन मैन सर्वेश कुमार का कहना है कि अधिशासी अभियंता ग्रामीण अजय कुमार सविता, एसडीओ सहावर विजलेश, जेई आदि के साथ विद्युत चेकिंग के बाद सव स्टेशन पर आए और गाली गलोज करते हुए कहने लगे कि बिजली की चोरी कराता है। तब उसने कहा कि किसी ने झूठी शिकायत की है। इसके बाद गाल पर दो तीन थप्पड मारे और मुर्गा बनने को कहा। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link