[ad_1]
कासगंज। हापुड़ मामले को लेकर जिला न्यायालय व तहसील न्यायालयों में अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं की मांगों की अनदेखी होने पर गहरी नाराजगी जताई। अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मुख्य सचिव एवं डीजीपी का पुतला न्यायालय परिसर में फूंका और जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार जारी रहने के कारण न्यायिक कार्य ठप है। वादकारियों को भी दिक्कतें हो रही हैं।
मंगलवार को न्यायालय परिसर में सुबह 10 बजे अधिवक्ता एकत्रित हुए। उसके बाद अधिवक्ताओं ने पुतला फूंका और प्रदर्शन शुरू किया। कासगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा, महासचिव चेतन चौहान ने कहा कि 29 अगस्त को जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर बेरहमी से पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसमें तमाम अधिवक्ता घायल हुए। महिला अधिवक्ताओं को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा। उनके साथ भी मारपीट की। अधिवक्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज करने वाले दोषी अधिवक्ताओं के साथ शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि प्रदेशभर के अधिवक्ता डीएम, एसपी का स्थानांतरण करने एवं लाठीचार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डीजीपी और मुख्य सचिव इन मांगों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं के बीच काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जब तक अधिवक्ताओंं की मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब हड़ताल का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस, चेतन चौहान, श्याम सुंदर सोलंकी, शैलेंद्र सिंह, अब्दुल, केशव मिश्रा, अमित सोलंकी, संजय सोलंकी, भगवान सिंह मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, सत्यवीर सिंह, शेर सिंह, अंजुम राहत, निषाद कामिल, राकेश राजपूत, अब्दुल मोहम्मद, फिरोज खान, पंकज चतुर्वेदी, यश प्रताप सिंह, शशिकांत पचौरी, सुरेंद्र शर्मा, संजीव मिश्रा, हाकिम सिंह, अयोध्या प्रसाद, मुनाजिर रफी राजीव यादव, विकास, चूड़ा मणि सिंह, शिव कुमार सिंह, नवल किशोर शर्मा, कौशल किशोर शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link