[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 13 Jul 2023 12:04 AM IST
कासगंज। पटियाली में पुष्टाहार चोरी का मामला सामने आने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की निगरानी में आंगनबाड़ी केंद्रों से पुष्टाहार का वितरण होगा। वितरण के लिए दिन भी निर्धारित किए जाएंगे।शासन आंगनबाड़ी केंद्रों से 6 साल तक के बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के लिए पुष्टाहार का वितरण होता है। पटियाली के बाल विकास परियोजना कार्यालय से लाखों का पुष्टाहार चोरी हो गया। पात्रों को योजना का लाभ न देकर बाजार में कालाबाजारी कर दिए जाने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में पुष्टाहार वितरण पर नजर रखी जाएगी, जिससे फिर से चोरी के मामले सामने न आ सकें।
विभागीय आंकड़े एक नजर में
कुल आंगनबाड़ी केंद्र : 2445
संचालित आंगनबाड़ी केंद्र : 2267
केंद्रों से जुडे बच्चे की संख्या : 1.50 लाख
गर्भवती धात्री महिलाओं की संख्या : 50 हजार
पुष्टाहार की चोरी व कालाबाजारी राेकने के लिए निगरानी में वितरण व्यवस्था शुरू कराई जाएगी। माह में वितरण के लिए दो दिन निर्धारित होंगे। इन दिनों में केंद्रों पर अधिकारी तैनात किए जाएंगे। – राजीव यादव, डीपीओे
[ad_2]
Source link