[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 21 May 2023 12:09 AM IST
कासगंज। अतरौली मार्ग पर ढोलना थाना क्षेत्र में पतजंलि योगपीठ से जुड़ी इकाईयों में स्वाभिमान ट्रस्ट व किसान समिति के राज्य प्रभारी की कार से अचानक खेत की ओर से दौड़ी हुई नीलगाय टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नील गाय कार के शीशे तोड़ती हुई आधी कार के अंदर जा घुसी जिससे कार में सवार पदाधिकारी घायल हो गए।दोनों ही पदाधिकारी शहर में आयोजित पतंजलि योग परिवार के सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे थे।
पूर्वाह्न दस बजे करीब यह हादसा अतरौली मार्ग पर ढोलना गांव के पास घटी। कार में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री एवं प्रदेश किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी दयाशंकर मौजूद थे। ये दोनों पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। चालक गाड़ी चला रहा था। इसी बीच दौड़ती छलांग लगाती नील गाय गाड़ी से टकरा गई और कार के शीशे व छत तोड़ती हुई आधी गाड़ी के अंदर जा घुसी। इस दुर्घटना के दौरान प्रदेश प्रभारी दयाशंकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गए, जबकि दूसरे राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री को मामूलह चोटे आईं। दुर्घटना की सूचना पतंजलि योग परिवार के जिला प्रभारी जेसी चतुर्वेदी को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों का उपचार कराया गया।
[ad_2]
Source link