[ad_1]
कासगंज के सडक हादसे में मृतक दुष्यंत का फाइल फोटो।
– फोटो : KASGANJ
कासगंज। कासगंज-बरेली मार्ग पर नोवा फैक्टरी के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई। वह नगर से दावत खाकर अपने गांव बाइक से जा रहा था।
हादसे में मौत दुष्यंत (30) निवासी नगला गोकुल भिटौना की हुई। वह रविवार की रात्रि नगर के यूके गार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में दावत खाकर बाइक से अपने गांव जा रहा था। जब वह नोवा फैक्टरी के समीप पहुंचा तो उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से भाग गया। हादसे की जानकारी राहगीर व आसपास के लोग पहुंच गए। जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसकी मौत की जानकारी उसके परिजन को दी।
दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
सड़क हादसे में मृतक दुष्यंत खेती बाड़ी का कार्य करता था। उसके दो मासूम पुत्र विपिन (5) एवं कुशू (3) हैं। उसकी मौत होने से दोनों मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया।
[ad_2]
Source link