[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 07 Nov 2023 12:22 AM IST
पटियाली। कोतवाली क्षेत्र में पटियाली-अलीगंज मार्ग पर हीरा नगरा गांव पर सोमवार सुबह शौच के लिए जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा कर मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पहुंचे। परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। ग्राम हीरा नगरा निवासी 38 वर्षीय सतेंद्र पुत्र मुन्नालाल कश्यप सोमवार को सुबह शौच के लिए खेतों की ओर जा रहा था। वह जैसे ही हाईवे पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे का पता चला वे सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंच गए। परिजनों के साथ सतेंद्र के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर तहसीलदार मुकेश कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद वल्लभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उनसे ग्रामीण सतेंद्र के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। तहसीलदार मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया और समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सतेंद्र घर का मुखिया था। घर में अन्य परिजन के अलावा सतेंद्र की पत्नी सोनी व आठ वर्ष का बेटा है।
[ad_2]
Source link