[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 31 Jul 2023 11:05 PM IST
कासगंज। पटियाली अलीगंज मार्ग पर गांव रुस्तमपुर के निकट रविवार को देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सड़क हादसे में मौत रुखसाद (28) निवासी नगला बरैठी गंजडुंडवारा की हुई। वह अपनी रिश्तेदारी में राजा का रामपुर जा रहा था। जब वह रुस्तमपुर के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। सड़क हादसे की जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। जब परिजन उसे अलीगढ़ ले जा रहे थे तब रास्ते में रुखसाद ने दम तोड़ दिया। परिजन उसके शव को लेकर कासगंज आ गए। पुलिस ने शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर
सड़क हादसे में मौत का शिकार हुआ रुखसाद निवासी बरैठी का निकाह पांच पूर्व जिला एटा के गांव जैदनगला की हुस्नाद से हुआ था। वह अपने घर में अकेला ही कमाने वाला था। दो वर्ष पूर्व उसने बैंक से ऋण लेकर ट्रैक्टर लिया था। जिसे चलाकर वह परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
[ad_2]
Source link