[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 10 May 2023 12:59 AM IST
सहावर। थाना क्षेत्र के कनोनई गांव के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सड़क हादसे में मृत धर्मेंद्र (25) अलीगढ़ जिले के छर्रा कोतवाली क्षेत्र के रुखाला गांव का निवासी था। वह अपने साथी विकास के साथ गंजडुंडवारा गया था। सोमवार की देर शाम दोनों बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कनोई गांव के पास ईट भट्टा के समीप पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेंद्र गंभीर घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर सवार उसका साथी विकास गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गंभीर घायल विकास को अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी अनिल कुमार दौहरे ने बताया कि सड़क हादसे के मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link