[ad_1]
बरनाहल। विकासखंड की ग्राम पंचायत नौनामई के डेरा बंजारा में बच्चे अज्ञात बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। पिछले आठ दिन में चार बच्चों की मौत हो चुकी है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर टीकाकरण किया। चिकित्सक बीमारी के बारे में पता लगाने में जुटे हैं।ग्राम पंचायत नौनामई के डेरा बंजारा में बच्चों के शरीर पर लाल लाल चकत्ते बन रहे हैं, जिसके चलते बीते आठ अप्रैल को एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे 16 अप्रैल तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है। गांव निवासी आसिफ पुत्र सुलेमान उम्र डेढ़ वर्ष, बरीना पुत्री गुलफान उम्र दो वर्ष, सुहेल पुत्र आजाद उम्र ढाई साल, सोनिया पुत्री बबलू उम्र दो वर्ष की मौत हो चुकी है।
गांव में वर्तमान में 15 से 20 बच्चे भी बीमार हैं। बच्चों के शरीर में लाल चकत्ते बने हुए हैं। गांव हर घर में चारपाई बिछी हुई है। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर बच्चों की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया खसरा के लक्षण होना पाया गया है।
मंगलवार को गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का टीकाकरण कराया। वहीं बच्चों को दवा आदि भी वितरित की। प्रभारी चिकित्साधिकारी रविदीप सिंह ने बताया कि बच्चों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। बीमारी की जांच की जा रही है। खसरे के लक्षण के आधार पर आज बच्चों को टीकाकरण कराया गया है।
गांव में बच्चों के बीमार होने और मौत की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर मंगलवार को चिकित्साधीक्षक रविदीप सिंह को गांव भेजा गया। बीमारों को उपचार दिया गया है। घबराने की काेई बात नहीं है। गांव में लगातार शिविर लगाकर बीमारों को उपचार दिया जाएगा। फिलहाल कौन सी बीमारी है इसका पता लगाया जा रहा है।
-डॉ. पीपी सिंह, सीएमओ
[ad_2]
Source link