[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Jul 2023 10:59 PM IST
कासगंज। ग्राम मानपुर नगरिया गैस एजेंसी के निकट सोमवार देर सांय वृद्ध को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। ग्राम मौजपुर सोरोंजी निवासी बुंदू खान (62) किसी कार्य से जा रहा था। इसी बीच अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसके गंभीर चोट आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बाइक सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई। शिनाख्त हो जाने पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर परिजन मौके पर आ गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। संवाद
[ad_2]
Source link