[ad_1]
Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे कुकथला गांव के समीप सड़क पटरी पर बैठे गोवंश के झुंड को कुचल दिया। चपेट में आने से पांच गायें मर गईं। हादसा देख दौड़े ग्रामीणों ने घेराबंदी कर ट्रक और चालक को पकड़ा। साथ ही जाम लगाने की भी कोशिश की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की दोपहर रुनकता की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर बैठी गायों के झुंड को कुचल दिया। सड़क पर पांच गायों के कुचलने की सूचना लगते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गईं। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता और गोसेवक भी पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। इतना ही नहीं लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की भी कोशिश की।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ अछनेरा सुरेंद्र सिंह ने मृत गायों का अंतिम संस्कार कराया। वहीं अछनेरा पुलिस ने ट्रक के साथ ही चालक राजेश कुमार और खलासी कृष्णा निवासी कानपुर को हिरासत में ले लिया है। ग्राम प्रधान पवन कुमार और बजरंग दल के आरके इंदौलिया व महेश शर्मा ने ट्रक चालक के ख़िलाफ थाना अछनेरा में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link