[ad_1]
कासगंज में पटियाली के नगला खना में झोपडी में आग लगने के बाद क्षति का आकलने करने पहुंचे लेखपाल ।
– फोटो : KASGANJ
पटियाली। क्षेत्र के गांव नगला खना में पांच झोपड़ियां जल गईं। जिसमें नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
शुक्रवार शाम ग्राम नगला खना निवासी राधेश्याम की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते झोपड़ी जलने लगी। देखते -देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस के सुखराम, मंगली, सतीष व रामदास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे अन्य चार झोपड़ियां भी जल गईं। झोपड़ी में रह रहे लोग अपनी जान बचाकर बाहर भागे और शोर मचाने लगे। इस पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांचों झोंपड़ी और सामान जलकर राख हो गया। राधेश्याम ने बताया कि आग में पच्चीस हजार रुपये, जेवर, कपड़े, बिस्तर, चारपाई, गल्ला आदि गृहस्थी के सामान सहित कृषि यंत्र भी जल गए। सुखराम ने बताया कि उसके बीस हजार रुपयों के साथ गृहस्थी का सभी सामान जल गया। मंगली, सतीश व रामदास ने बताया कि उनकी झोपडिय़ों में रखा गल्ला, बर्तन, चारपाई, बिस्तर, कपड़े सहित नकदी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल शाहरुख खान ने क्षति का आकलन किया। तहसीलदार अरविंद गौतम ने बताया कि अग्निपीड़त परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।
[ad_2]
Source link