[ad_1]
आगरा। स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में चिकित्सक और स्टाफ से संवाद कर अंगदान के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को अंगदान की शपथ का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंगदान से 10 लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। भारत में प्रति 10 लाख पर अंगदान का आंकड़ा 0.7 है जबकि यूरोपियन देश स्पेन में यह आंकड़ा 46 है। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को जीआईसी मैदान आगरा में पहुंचकर अंगदान करने की शपथ लें। निदेशक डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने संस्थान के कार्यों के बारे में बताया। स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने टेली मानस योजना का जायजा भी लिया। सेवा के बारे में जागरूक करने के लिए कहा।
ब्यूरो
[ad_2]
Source link