[ad_1]
कासगंज। यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षार्थियों के अंकपत्र में व्याप्त गलतियों में सुधार करने के लिए विभाग ने केंद्र निर्धारित कर दिया है। पूरे जिले के परीक्षार्थियों के अंकपत्र की गलतियां इन्हीं केंद्रों पर दूर की जाएंगी। यूपी बोर्ड के सहायक सचिव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति जिले में आएगी। जो 12 से 14 जून तक केंद्रों पर मौजूद रहकर गलतियों को दूर करने का कार्य करेंगी। बोर्ड परीक्षार्थियों को जारी किए जाने वाले अंक सह प्रमाणपत्र में परीक्षार्थी के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि में गलतियों को दूर करने के लिए परिषद की ओर से कार्यक्रम निर्धारित हो जाने के बाद विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विभाग ने सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज केंद्र पर इसके लिए व्यवस्था की है।
परिषद की ओर से गलतियों को दूर करने के लिए सहायक सचिव संजीव कुमार शर्मा, प्रधान सहायक राजबाबू, कनिष्ठ सहायक आशीष कुमार पटेल को जिले के लिए नियुक्त किया है। तीन सदस्यीय यह टीम 12 से 14 जून तक जिले में रहकर गलतियों में सुधार करने का कार्य करेंगी।
अंक तालिकाओं में सुधार के लिए सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज को केंद्र निर्धारित किया है। इसी केंद्र पर पूरे जिले के परीक्षार्थियों की अंकतालिकाओं की गलतियों को दूर किया जाएगा। एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link