[ad_1]
आगरा मेट्रो का डिपो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक प्रस्तावित पहले मेट्रो कॉरिडोर के लिए पीएसी मैदान में डिपो तैयार हो गई है। 112 करोड़ रुपये की लागत से करीब 9 हेक्टेयर में फैली डिपो में 16 टेस्टिंग ट्रैक बिछाए हैं। मार्च 2023 में ट्रायल के लिए पहला ट्रेन सेट आगरा आएगा। जिनका डिपो में ट्रायल होगा।
मार्च 2024 में ट्रेन को कॉरिडोर पर उतारा जाएगा
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) का दावा है कि पीएसी मैदान में बन रही डिपो सुविधाओं के मामले में विश्वस्तरीय होगी। जिसमें 90 फीसद सिविल कार्य पूर्ण हो चुके हैं। करीब तीन किमी. लंबाई में 16 ट्रैक बिछे हैं। इन ट्रैक पर ही मेट्रो का ट्रायल होगा। ट्रायल सफल होने के बाद मार्च 2024 में ट्रेन को कॉरिडोर पर उतारा जाएगा। ताजपूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक छह स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन चलेगी। मेट्रो डिपो का निर्माण लीसा इंजीनियर्स द्वारा किया जा रहा है। 112 करोड़ रुपये डिपो निर्माण पर खर्च हुए हैं। दूसरी तरफ फतेहाबाद रोड पर तीन एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन तैयार हो गए हैं। जिनका फिनिशिंग कार्य चल रहा है।
ये भी पढ़ें – Agra Crime: बुजुर्ग महिला के खाते से रिश्तेदार ने निकाले 33 लाख रुपये, इलाज के नाम पर लगवा लेता था अंगूठा
हो रहा है डी-वाल फ्रेमिंग कार्य
इधर, भूमिगत सेक्शन में ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर डी-वाल फ्रेमिंग कार्य हो रहा है। रामलीला मैदान से ताजमहल और आरबीएस कॉलेज तक सुरंग सात किमी. लंबी सुरंग खोदी जाएगी। सुरंग खोदाई के लिए टनल बोरिंग मशीन आगरा आ गई हैं। कुल चार मशीनों से खुदाई होगी। आगरा मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पहली टनल बोरिंग मशीन लांच हो जाएगी।
[ad_2]
Source link