[ad_1]
आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए 29.5 किमी रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है। इस पर 28 ट्रेनें चलेंगी। पहले चरण में छह किमी ट्रैक पर ट्रेनें चलेंगी, इसके लिए 6 मेट्रो ट्रेन की जरूरत है। इनमें से एक आगरा पहुंच चुकी है। दूसरी मार्च के अंतिम सप्ताह तक आ सकती है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपाेरेशन के पीआरओ पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा में 29.5 किमी रूट पर मेट्रो चलेगी। दो चरणों में इसका कार्य पूरा होगा। इसके लिए 28 मेट्रो ट्रेनें आएंगी। सितंबर तक पहले चरण की सभी 6 ट्रेन आ जाएंगी। इनका ट्रायल पहले डिपो में फिर रूट पर होगा। इसके बाद दिसंबर में यात्रियों के लिए इसका संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – ससुर ने पानी पिलाकर किया दुष्कर्म: बहू की आपबीती, कार में लूटी मेरी अस्मत, पति को सुनाई दास्तां तो उसने भी…
बसवा स्टेशन पर रुकेगी बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस का बसवा स्टेशन पर ठहराव किया है। वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन 9 मार्च से बसवा स्टेशन पर 8:24 बजे आएगी और एक मिनट बाद रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर 9 मार्च से बसवा स्टेशन पर 19.01 बजे आएगी और दो मिनट बाद रवाना होगी। ये ठहराव अभी छह महीने के लिए किया गया है।
[ad_2]
Source link