[ad_1]
आगरा मेट्रो का डिपो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा मेट्रो के लिए दूसरे कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार में डिपो बनाया जाएगा। इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिया है। एलिवेटेड ट्रैक के लिए स्टेशन तय हो चुके हैं। मार्किंग के बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि दूसरे कॉरिडोर में आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, हरीपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज चौराहा, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समिति और कालिंदी विहार स्टेशन हैं।
ये कॉरिडोर एलिवेटेड ट्रैक से गुजरेगा। इसके लिए सर्वे हो चुका है और मार्किंग भी की जा रही है। ट्रैक के निर्माण कार्य के लिए डिपो के लिए अभी कालिंदी विहार में स्थान चयनित हुआ है। विकल्प के तौर पर अबुलउला दरगाह के पास भी डिपो बनाया जा सकता है। पहले कॉरिडोर के लिए पीएसी मैदान में डिपो बना है, इसकी कालिंदी विहार से दूरी अधिक है। ऐसे में दूसरे कॉरिडोर के लिए दो डिपो बनाने पर भी विचार चल रहा है।
[ad_2]
Source link