[ad_1]
आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मेट्रो ट्रेन अगले साल फरवरी में ताज पूर्वी से जामा मस्जिद (संभावित मनकामेश्वर) स्टेशन तक चलेगी। छह किमी की दूरी के लिए लोगों को 20 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने संभावित किराया जारी कर दिया है। स्टेशन बढ़ने पर मेट्रो का किराया भी बढ़ेगा।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि कानपुर और लखनऊ में मेट्रो में जो किराया लिया जा रहा है, वही आगरा में भी लागू हो सकता है। दो कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन के ट्रैक की दूरी 29.4 किमी है। इसमें 27 स्टेशन हैं। पहला कॉरिडोर 14 किमी का है। इसमें 13 स्टेशन होंगे।
यह भी पढ़ेंः- मजबूर मां: 30 हजार रुपये में बेचा जिगर का टुकड़ा, फिर जागी ममता…बच्चे को वापस पाने के लिए चुकानी पड़ी यह रकम
यह कॉरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा तक बनेगा। इसमें छह किमी ट्रैक पहले तैयार किया जा रहा है। इसका संभावित किराया 20 रुपये प्रति सवारी होगा। स्टेशन बढ़ने पर किराए में इजाफा होगा। एक मेट्रो में तीन बोगी होंगी। इसमें 750 यात्री सवार हो सकते हैं। इनमें से 165 यात्रियों के लिए बैठने के लिए सीटें होंगी।
सरकार के आदेश पर बनेगा दूसरा भूमिगत कॉरिडोर
उप महाप्रबंधक ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के लिए कॉरिडोर का निर्माण दिसंबर, 2020 में शुरू हुआ था। दिसंबर, 2025 तक इसका कार्य पूरा होना है। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। ये एलिवेटेड ट्रैक होगा, इसकी दूरी 15.4 किमी है। इसमें 14 स्टेशन हैं। व्यापारी एमजी रोड से मेट्रो के लिए भूमिगत कॉरिडोर, स्टेशन बनाने की मांग कर रहे हैं। सरकार के आदेश पर ही इसमें बदलाव संभव है। ऐसा होने पर इसकी लागत करीब दोगुना बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
आगरा में मेट्रो का संभावित किराया-
एक स्टेशन तक: 10 रुपये
दो स्टेशन तक: 15 रुपये
3-6 स्टेशन तक: 20 रुपये
7-9 स्टेशन तक: 30 रुपये
10-13 स्टेशन तक: 40 रुपये
14-17 स्टेशन तक: 50 रुपये
18 या इससे अधिक स्टेशन: 60 रुपये
आंकड़े एक नजर में-
8380: करोड़ रुपये मेट्रो की लागत
2025: तक बन जाएंगे दोनों कॉरिडोर
29.4: किमी का है दोनों कॉरिडोर का ट्रैक
28: मेट्रो ट्रेनें चलेंगी ट्रैक पर
27: स्टेशन होंगे मेट्रो ट्रेन के
20: एलिवेटेड स्टेशन
07: भूमिगत स्टेशन
[ad_2]
Source link