[ad_1]
Agra Metro: ट्रॉयल के दौरान ट्रैक पर सफलतापूर्वक दौड़ी मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा डिपो परिसर में मेट्रो ट्रेन का ट्रॉयल शुरू कर दिया गया है। यहां 700 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर इनका ट्रॉयल किया जा रहा है। इस दौरान ट्रेन सहित डिपो परिसर में लगे विभिन्न सिस्टमों की जांच की गई।
कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है। इसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। इसमें छह एलीवेटेड जबकि सात भूमिगत स्टेशन होंगे।
इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।
मेट्रो स्टेशन पर बनाए गए क्रॉसओवर
आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में ट्रेन के ट्रैक बदलने हेतु ताज ईस्ट गेट एवं फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन पर क्रॉसओवर बनाए गए हैं। यात्री सेवाओं के दौरान मेट्रो ट्रेनें इन क्रॉसओवर के जरिए ट्रैक बदलेंगे। प्रथम कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट पहला मेट्रो स्टेशन है।
क्रॉसओवर करके इस रूट के लिए पहुंचेगी
ऐसे में सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट आने वाली ट्रेन क्रॉसओवर करके पुन: सिकंदरा जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाएगी। वहीं, फतेहाबाद रोड स्टेशन पर स्थित क्रॉसओवर का प्रयोग डिपो लाइन एवं मेन लाइन के बीच आवागमन के लिए किया जाएगा।
[ad_2]
Source link