[ad_1]
Agra metro
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा गुरुद्वारा के सामने सिकंदरा हाईवे पर अंडरपास बनेगा। मेट्रो इस अंडरपास का प्रस्ताव बनाएगी। यह निर्णय बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में हुआ। वहीं मंडलायुक्त ने ऋण वितरण की खराब प्रगति, बिना अनुमति रोड कटिंग और उद्योगों की स्थापना के लिए लैंड बैंक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई।
बैठक में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के उद्यमी शामिल हुए। ग्लोबल इनवेस्टर समिट में मंडल में 1124 उद्यमियों ने प्रस्ताव दिए थे। जिनमें 441 प्रस्ताव धरातल पर उतरने को तैयार हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए यूपीसीडा व आवास एवं विकास प्राधिकरणों को लैंड बैंक की रिपोर्ट मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करनी है। सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कब्जों को लेकर मंडलायुक्त ने अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बोदला बिचपुरी रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने मारुति एस्टेट से बिचपुरी रोड तक कच्चा होने की शिकायत की। गंगाजल की लाइन के लिए यहां खुदाई की गई थी। मंडलायुक्त के पूछने पर जल निगम के अधिकारी रोड कटिंग की अनुमति के संबंध में कोई जवाब नहीं दे सके। फतेहाबाद रोड पर मुगल पुलिया पर जाम की समस्या और गुरुद्वारा के सामने यू-टर्न की मांग उद्यमियों ने रखी।
मंडलायुक्त ने बताया कि गुरुद्वारा पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव मेट्रो से मांगा है। हाईवे पर मेट्रो का पहला कॉरिडोर गुरुद्वारा के सामने होते हुए सिकंदरा तक प्रस्तावित है। मंडलायुक्त ने एक्सप्रेसवे पर खंदौली टोल के पास चढ़ने उतरने के लिए कट बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए हैं। गलीचा प्रशिक्षण योजना में खराब प्रगति पर भी मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। फिरोजाबाद में सुभाष चौराहा को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें – दो युवकों का अपहरण: ओडिशा पुलिस ने अपहर्ताओं से की पूछताछ, ट्रांजिट रिमांड पर जाएंगे
[ad_2]
Source link