[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 13 Apr 2024 01:01:01 (IST)
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में ताल ठोकने के लिए शुक्रवार से दमखम दिखाना शुरू कर दिया. नॉमिनेशन प्रोसेस के पहले दिन 44 नामांकन पत्र बिके. इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. बिना जांच-पड़ताल के किसी को भी एंट्री नहीं दी गई.
आगरा(ब्यूरो)। आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी सीट के लिए जिला कलक्ट्रेट में शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चली। पहले दिन प्रत्याशी नामांकन लेने आए। 44 नामांकन पत्र खरीदे गए। आगरा सुरक्षित सीट से ज्यादा फतेहपुर सीकरी सीट के लिए नामांकन खरीदने प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि पहुंचे। आगरा सुरक्षित सीट से 9 और फतेहपुर सीकरी सीट से 35 नामांकन पत्र खरीदे गए।
तीन दिन रहेगा अवकाश
नामांकन की प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चलेगी, इस दौरान 13, 14 एवं 17 अप्रैल को अवकाश के दिन नामांकन नहीं होंगे। ऐसे में प्रत्याशियों पर अब नामांकन जमा करने के लिए चार दिन हैं। फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर और कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने नामांकन पत्र खरीदे। फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी के लिए भी नामांकन पत्र खरीदा गया।
चुनाव लडऩे की बनानी है सेंचुरी
इसके अलावा 77 साल के हसनूराम अंबेडकरी ने भी पहले दिन नामांकन पत्र खरीदा, वे 98वीं बार चुनाव लडऩे जा रहे हैं। वे वर्ष 1985 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं वे हर बार हारने के लिए चुनाव लड़ते हैं और 100 बार चुनाव लडऩे का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। हसनूराम अंबेडकर हर स्तर का चुनाव लडऩे के लिए नामांकन कर चुके हैं। इसके साथ ही शहर में कमलानगर कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत आईएएस डॉ। चंद्रपाल ने भी नामांकन पत्र खरीदा। पूर्व आईएएस ने आदर्श समाज पार्टी बनाकर वर्ष 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, उसके बाद से वे हर बार चुनाव लड़ रहे हैं। यह उनका चौथा लोकसभा चुनाव है।
नहीं निकाल सकेंगे जुलूस
इस बीच नामांकन के लिए पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रत्याशियों के साथ आने वाले जुलूस को कलक्ट्रेट तिराहे और सुभाष पार्क से आगे नहीं बढऩे दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी एक प्रस्तावक सहित पांच लोगों के साथ कलक्ट्रेट में प्रवेश कर सकेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी के साथ पांच प्रस्तावक पहली बार में जाएंगे, इसके बाद दूसरे चक्र में पांच प्रस्तावक और प्रवेश कर सकेंगे।
यह है चुनाव कार्यक्रम
नामांकन 12 से 19 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल
नामांकन पत्रों की वापसी 22 अप्रैल
मतदान सात मई
मतगणना 4 जून
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 44 नामांकन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गए। इसमें आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 9 व सीकरी निर्वाचन क्षेत्र से 35 नामांकन फॉर्म खरीदे गए।
-अनूप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आगरा
[ad_2]
Source link