[ad_1]
नंद प्लाजा में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित बहुमंजिला इमारत नंद प्लाजा में सोमवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस इमारत की जिम में आग लगी, जिसके बाद ये रेस्टोरेंट तक पहुंच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
नंद प्लाजा में तीसरी मंजिल पर जिम बना हुआ है। पहली और दूसरी मंजिल पर पिज्जा स्टोर और रेस्टोरेंट है। बताया गया है कि जिम में लोग आए हुए थे। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी। लपटें उठने पर लोग भाग खड़े हुए। सूचना पर सदर पुलिस और कई दमकल पहुंच गई।
मगर, तब तक आग दूसरी मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में पहुंच गई। पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू करने के प्रयास किए। जिम में लगी आग को बुझा लिया गया। रेस्टोरेंट की आग को काबू किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link