[ad_1]
पूजा सामग्री के गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा कोतवाली क्षेत्र स्थित मनकामेश्वर मंदिर वाली गली में सोमवार को पूजा सामग्री के गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। संकरी गली में आग की वजह से दमकल वहां तक नहीं पहुंच सकी। थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय चंदेल ने बताया कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी थी। करीब एक लाख का माल जलना बताया गया है।
बेलनगंज में सूरजभान फाटक निवासी जगदीश मिश्रा की कोेतवाली स्थित मनकामेश्वर मंदिर वाली गली में अंबिका पूजनालय के नाम से दुकान है। जगदीश ने पुलिस को बताया कि बाजार में गंगा मार्केट की चौथी मंजिल पर गोदाम बना रखा है। इसमें पूजा की सामान और पोशाक रखीं थीं। सोमवार शाम करीब पांच बजे लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देखा। मार्केट में दो दर्जन से अधिक दुकानेें हैं। आसपास संकरी गली में भी बाजार है। इससे दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली और मंटोला थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से पानी का पाइप लगाया। गोदाम का दरवाजा खोलकर आग पर काबू पाया गया।
संकरी गली में नहीं जा सकी दमकल
गोदाम की आग भड़क जाती तो मार्केट की अन्य दुकान भी चपेट में आ सकती थीं। इस पर ईदगाह और संजय प्लेस फायर स्टेशन से दमकल भेजी गईं। मगर, रास्ता संकरा होने की वजह से दमकल भीतर नहीं जा सकी। संजय प्लेस फायर स्टेशन की दमकल को रास्ते से ही लौटा दिया गया।
[ad_2]
Source link