[ad_1]
Agra Fire News: पुराने कपड़ों के गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रकाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार मोहल्ला आदर्श नगर स्थित पुराने कपड़े के गोदाम में आग लग गई। इससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, गोदाम में रखे कपड़े जलकर राख चुके थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
आदर्श नगर में ज्ञानी एंड ब्रदर्स के नाम से पुराने कपड़ों का प्रवीण कुमार जैन का गोदाम है। रविवार रात करीब 8 बजे गोदाम में आग लगी। गोदाम के बगल से जा रहे बिजली के तार भी जल गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन लपटें बढ़ती गई।
यह भी पढ़ेंः- ट्रेन में चेकिंग: बिना टिकट यात्रा कर रहे 14 पुलिसकर्मी धरे गए, एक अवैध वेंडर और बिना बुकिंग का लगेज भी पकड़ा
सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं। उन्होंने करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया। रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link