[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेत्र बैंक के कॉर्निया क्लीनिक का स्लिट लैब व अन्य उपकरण जलने से कॉर्निया ट्रांसप्लांट का कार्य पांच दिन तक नहीं हो सकेगा। राहत की बात रही कि आग कॉर्निया स्टोरेज तक नहीं पहुंची। उधर, एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र बैंक में लगी आग की जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। इसके लिए तकनीकी टीम भी बुला ली गई है।
नेत्र बैंक प्रभारी डॉ. शेफाली मजूमदार ने बताया कि आग से उपकरण और मशीनें खराब हो गई है। अभी एक-दो मशीनें पुरानी हैं, इनसे काम चलाया जाएगा। ऐसे में कम से कम पांच दिन तक कॉर्निया ट्रांसप्लांट का काम नहीं हो सकेगा। हालांकि अभी नेत्र बैंक के पास कॉर्निया भी नहीं हैं। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. स्निग्धा सेन ने बताया कि नेत्र बैंक और कॉर्निया क्लीनिक में बृहस्पतिवार देर रात आग लगी थी। नेत्र बैंक प्रभारी डॉ. शेफाली मजूमदार, डॉ. तिरुपति नाथ और डॉ. अनु जैन को जांच सौंपी गई है।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि मशीनों की तकनीकी टीम से भी जांच कराई जा रही है। पूरी तरह से खराब मशीनों को नए सिरे से खरीदने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। तकनीकी टीम मशीन और उपकरणों की जांच कर नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट देगी। मशीन ठीक हो सकती हैं या नहीं, बताएगी। तकनीकी टीम का मानना है कि एक मशीन पूरी तरह फुंक गई है। अन्य दाे और मशीन में अपेक्षाकृत कम नुकसान है।
[ad_2]
Source link