[ad_1]
युवती को तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
शाहगंज थाना क्षेत्र की युवती को मोहल्ले का युवक परेशान कर रहा था। युवक ने बुधवार शाम को उसका रास्ता रोक लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगा। आरोपी ने तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी। बचने के लिए युवती भागी तो उसका पीछा किया। किसी तरह पीड़िता ने पब्लिक टॉयलेट में छिपकर खुद को बचाया। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
युवती ने बताया कि वह एक रेस्टोरेंट में काम करती है। मोहल्ले का ही राहुल उसे परेशान कर रहा है। आए दिन उसका पीछा और कमेंट करता है। बुधवार शाम सात बजे वह घर आ रही थी। आरोप है तभी रास्ते में राहुल अपने दोस्तों के साथ मिल गया और उसका रास्ता रोक लिया। दोस्ती का दबाव बनाया और मोबाइल नंबर मांगने लगा। उसने विरोध किया तो तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी।
बताया कि डर की वजह से वह वापस रेस्टोरेंट की तरफ जाने लगी, लेकिन राहुल और उसके साथी पीछा करने लगे। रास्ते में आरोपी ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि वह डर की वजह से सड़क पर बने पब्लिक टॉयलेट में घुस गई और अंदर से बंद कर लिया।
पीड़िता के अनुसार इसके बाद रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को फोन करके जानकारी दी। इस पर आरोपी और उसके साथी भाग निकले। साथियों के आने पर वह टॉयलेट से बाहर निकली। घर पहुंचकर परिजन को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक समरेस सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रामनगर निवासी राहुल और रवि को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
टायलेट क्लीनर फेंकने वाला गिरफ्तार
सदर क्षेत्र में युवती पर एक युवक ने टॉयलेट क्लीनर फेंका था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजा गया है। युवती ने चार जनवरी को पुलिस से शिकायत की थी।
शिकायत में बताया था कि वर्ष 2018 में वह बीकॉम कर रही थी, वहां सौरभ शर्मा भी पढ़ता था। उसने मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों बात किया करते थे। बाद में वह परेशान करने लगा। इस पर उससे दूरी बना ली। बाद में वह आते-जाते पीछा करने लगा। घटना वाले दिन सौरभ स्कूटी में टक्कर मारकर सड़क पर गिरा लिया। टॉयलेट क्लीनर डाल दिया। वह किसी तरह बच गई। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को काछीपुरा से गिरफ्तार कर लिया। सौरभ मुस्तफा क्वार्टर का रहने वाला है।
[ad_2]
Source link