[ad_1]
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के देवरी रोड सैनिक विहार में शुक्रवार रात एयर फोर्स के वारंट अफसर के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। गेट से कूदकर घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 16 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी के साथ अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटी फुटेज की मदद से चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
यहां का है मामला
किरावली के गांव सरसा निवासी रवि चाहर ने बताया कि उनके बहनोई अजीत सिंह एयर फोर्स में वारंट अफसर के पद पर बंगलूरू में तैनात हैं। वह पत्नी प्रमिला और बच्चों के साथ वहीं रहते है। सदर क्षेत्र के देवरी रोड सैनिक विहार स्थित मकान में उनकी मां महादेवी ही रहतीं हैं। ग्राउंड फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरों का काम करने वाले कमल ने ऑफिस बना रखा है। शुक्रवार शाम चार बजे मां की तबीयत खराब हो गई। पड़ोस में रह रहे उनके बड़े भाई गजेंद्र सिंह इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल ले गए। किराएदार कमल भी शाम छह बजे ऑफिस बंद कर अपने घर चला गया। मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था।
ये भी पढ़ें – ‘सुल्ताना बुलबुल’ के शिकार का खास अंदाज: शरीर से चार गुनी लंबी है पूंछ, हवा में नीचे की ओर उड़कर मारते झपट्टा
गेट फांदकर घुसे चोर
रात करीब दो बजे चोर मुख्य द्वार फांदकर घर के अंदर चले गए। शनिवार सुबह 9 बजे किराएदार कमल वहां पहुंचा तो देखा कि कमरों के ताले टूटे पड़े थे। सूचना पर परिजन पहुंच गए। घर के अंदर देखा तो सामान फर्श पर बिखरा था। चोर अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 16 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी के साथ अन्य घरेलू सामान भी ले गए। जेवरात की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। चोरी की घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – नपुंसकता: ये सात गलतियां, जो बना सकती हैं आपको नंपुसक; पापा बनने में होगी दिक्कत
[ad_2]
Source link