[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के सदर क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे पिकनिक से लौटकर बीमार पड़ गए। बच्चों का आरोप है कि स्कूल की ओर से पिकनिक पर खिलाई चाऊमीन में छिपकली और मकड़ी निकली थी। इससे वहीं कई बच्चों को उल्टी भी हो गई। अभिभावकों ने स्कूल के व्हाट्स ग्रुप पर शिकायत की है।
मंगलवार को सदर क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल की ओर से बच्चे फिरोजाबाद पिकनिक को गए थे। बच्चों ने बताया कि दोपहर में स्कूल की ओर से सभी को चाऊमीन खिलाई गई थी। एक बच्चे की प्लेट में चाऊमीन में छिपकली और मकड़ी मिली। इसकी शिकायत बच्चे ने स्कूल के स्टाफ से की तो स्कूल स्टाफ ने चाउमीन फेंक दी।
कई बच्चों को हुई उल्टी
मौके पर ही कक्षा तीन के बच्चों की उल्टी होने लगी। कुछ देर हालत सामान्य होने के बाद स्कूल स्टाफ बस को वापस लेकर आ गए। घर पहुंचने के बाद कुछ बच्चों को दोबारा उल्टी होने लगी और हालत खराब हो गई। इस पर जब अभिवावको की पूछताछ में बच्चों ने पूरी जानकारी दी। ये सुनकर अभिभावकों ने तत्काल बच्चों को डॉक्टरों से दवा दिलवाई। स्कूल की लापरवाही पर अक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के व्हाट्सअप ग्रुप पर शिकायत की है।
‘750 लेंगे और जिम्मेदारी भी नहीं उठाएंगे’
स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर अभिभावक एक दूसरे से बच्चों की हालत की जानकारी करते रहे। इसमें एक अभिवासक ने ग्रुप में लिखा है कि स्कूल वाले पिकनिक के लिए 750 रुपये लिए हैं। इसके बावजूद बच्चों की देखभाल में लापरवाही की है। इसका अन्य अभिवावकों ने भी समर्थन किया है।
[ad_2]
Source link