[ad_1]
आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) का आगरा कॉलेज मेट्रो ट्रेन स्टेशन इंटरचेंज के तौर पर विकसित होगा। ये स्टेशन दोनों कॉरिडोर को जोड़ेगा। इससे मेट्रो के किसी भी स्टेशन के लिए सफर कर सकेंगे। इससे यात्रियों को सुविधा होगी और शहर के किसी भी स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो ट्रेन का शहर में 29.4 किमी विस्तार होना है। इसमें पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक है। 13 स्टेशन वाले इस कॉरिडोर में 6 स्टेशनों पर मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है। इस कॉरिडोर का आठवां स्टेशन आगरा कॉलेज है, जो भूमिगत है।
इसी तरह मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर की दूरी 15 किमी है और इसमें 14 स्टेशन हैं। ये आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक है और सभी एलिवेटेड हैं। इसका पांचवां स्टेशन आगरा कॉलेज है, जो एलिवेटेड होगा। एलिवेटेड और भूमिगत स्टेशन को एक-दूसरे से जोड़कर इंटरचेंज के तौर पर विकसित किया जाएगा। ऐसा होने से यात्री इस स्टेशन से दोनों कॉरिडोर के 27 स्टेशनों के लिए सफर कर सकेंगे। मेट्रो ट्रेन भी बदल सकेंगे। अन्य स्टेशनों के मुकाबले यहां ज्यादा सुविधा और संसाधन होंगे।
मेट्रो के दोनों कॉरिडोर में ये हैं स्टेशन
पहले कॉरिडोर के स्टेशन: ताज पूर्वी गेट, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता स्टेशन, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, डॉ. अंबेडकर चौक, मन:कामेश्वर स्टेशन, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस कॉलेज, आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा।
दूसरे कॉरिडोर के स्टेशन: आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समिति और कालिंदी विहार।
[ad_2]
Source link