[ad_1]
प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ाता युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां रील का शौकीन एक युवक सुरक्षा मानकों को दरकिनार करते हुए कार लेकर रेलवे स्टेशन के अंदर घुस गया। वह प्लेटफॉर्म पर ही गाड़ी को दौड़ाने लगा और उसका साथी वीडियो बनाता रहा। इसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो देखकर लोगों अधिकारियों की आंखे खुली रह गईं।
मामला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का है। यहां एक युवक कार लेकर प्लेटफॉर्म पर घुस आया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन भी खड़ी थी। यात्री प्लेटफॉर्म पर टहल रहे ते। कुछ लोग सामान खरीद रहे थे तो कुछ बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान रील बनाने का शौकीन यह युवक चालक की सीट पर बैठा और गाड़ी को आगे-पीछे करके दौड़ाने लगा। इस दौरान उसके साथ आया साथी उसका वीडियो बनाता रहा। काफी देर तक यह तमाशा प्लेटफॉर्म पर चलता रहा।
किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की
हैरान करने वाली बात यह रही कि यात्रियों और पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी, आरपीएफ या रेलवे स्टाफ में से किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी। या यूं कहें कि किसी ने भी इस मनबढ़ युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो बनाने के बाद जब युवक ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और मीडिया की नजरों में आया। इसके बाद अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया
डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर दिख रही गाड़ी सुनील निवासी डॉक्टर प्यारेलाल वाली गली, रामनगर जगदीशपुरा, आगरा की होना पाया गया। मामले में अज्ञात चालक के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट आगरा छावनी में मुकदमा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link