[ad_1]
फायरिंग करता बीजेपी नेता का बेटा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के शाहगंज क्षेत्र में भाजपा नेता के पुत्र का दीपावली में फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो 23 सेकंड का है। जिसमे एक युवक छोटी वाली डबल बैरल लोड करके दूसरे युवक के हाथ में देता है। इसके बाद वह फायरिंग करता है।
दीपावली पर खुशी में भाजपा नेता का बेटा और उसका एक साथी छत पर खड़े होकर फायरिंग कर रहे हे। विडियो 23 सेकंड का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चंचलानी नाम के अकाउंट से फायरिंग करते हुए वीडियो अपलोड किया गया। इसके साथ ही दो युवकों की बंदूक लिए फोटो भी पोस्ट की गई। कैप्शन में लिखा है हैप्पी दिवाली, है दम किसी में चलाने की।
थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि वीडियो देखा है । इस में एक युवक छोटी वाली डबल बैरल से छत पर खड़े होकर फायरिंग कर रहा है। युवक भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस शस्त्र लाइसेंस निस्तीकरण की रिपोर्ट भेजेगी। घर पर हवाई फायरिंग करना भी कानूनन गलत है। शस्त्र लाइसेंस युवक के नाम नहीं है। उसके पिता के नाम है।
[ad_2]
Source link