[ad_1]
हाईवे पर छाई धुंध
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में सोमवार की सुबह धुंध छाई रही। यही हाल रविवार को भी रहा। धुंध, धुआं और धूल के कणों से आंखों में जलन होने लगी। तेज धूप नहीं निकलने और हवा नहीं चलने से प्रदूषक तत्व वायुमंडल की निचली सतह में जम गए है। डॉक्टर का कहना है कि सांस व एलर्जी के मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत है। दवाएं लेते रहें। मास्क लगाएं। रविवार को सबसे ज्यादा खराब हवा संजय प्लेस में रही।
बेतरतीब खुदाई, पानी का छिड़काव नहीं होने और निर्माण कार्यों में लापरवाही का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पीएम 2.5 कणों की हवा में मात्रा रविवार को 342 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 267 तक पहुंच गया। जाम में फंसे वाहनों का धुआं, खुदाई के बाद उड़ रही धूल से वायुमंडल में धुंध की परत बन गई है।
संजय प्लेस में एक्यूआई 267
संजय प्लेस में रविवार को हवा सबसे खराब रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 267 दर्ज किया गया। आवास विकास कॉलोनी में 215, शास्त्रीपुरम में 218 और रोहता में 194 एक्यूआई रहा। ताजमहल के आसपास भी प्रदूषण कम नहीं रहा। शाहजहां गार्डन पर एक्यूआई 178 दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link