[ad_1]
आगरा में छाई धुंध
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में जगह-जगह खुदाई और कचरा जलाने के कारण प्रदूषण में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। सोमवार को शहर के 10 स्थानों में से आठ जगह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद खतरनाक स्तर 400 के पार पहुंच गया, जो लोगों की सेहत के लिए बेहद खराब है। प्रदूषण बढ़ने से शाम को स्मॉग की चादर छा गई। मंगलवार को भी सुबह से धुंध छाई है।
तहसील, अमर होटल, आईएसबीटी और संजय प्लेस समेत प्रमुख मार्गों पर प्रदूषण सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। खतरनाक पीएम 2.5, पीएम 10 और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा सामान्य से ज्यादा रही। तहसील चौराहे पर स्मार्ट सिटी के सेंसर में एक्यूआई 470, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर 419 एक्यूआई पहुंच गया, जबकि कम एक्यूआई दयालबाग में 106 दर्ज किया गया।
34 गुना पहुंचा मोनोऑक्साइड
बेहद खतरनाक कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा सामान्य से 34 गुना हो गई। यही नहीं, शहर में बेहद सूक्ष्म कण पर्टिकुलेट मैटर 2.5 की मात्रा 500 के पार चल रही है। पीएम 10 कणों की मात्रा भी 500 के पार पहुंचने से एकाएक एयर क्वालिटी इंडेक्स में यह बढ़ोत्तरी हुई है।
[ad_2]
Source link