[ad_1]
आगरा दीवानी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के अधिवक्ता 26 सितंबर को काला दिवस मनाएंगे। इस बारे में 23 को बैठक भी बुलाई गई है। उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना की मांग कर रहे अधिवक्ताओं पर वर्ष 2001 में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। घटना को 21 साल बीत चुके हैं।
25 सितंबर 2001 को मथुरा के नगला चंद्रभान में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सभा में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के अधिवक्ता पहुंचे थे। उन्होंने आगरा में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके अगले दिन 26 सितंबर 2001 को उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले दीवानी बार हाल में शांतिपूर्वक बैठक हो रही थी। पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे और अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। इसमें 200 से अधिक अधिवक्ता घायल हुए थे। कर्मचारियों और न्यायिक अधिकारियों को भी चोट लगी थी।
संघर्ष समिति के सचिव हेमंत भारद्वाज ने बताया कि एक बैठक भी होगी जिसमें दीवानी और तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। संयोजक मंडल में शामिल आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीवान सिंह बाबा, आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप फौजदार, कलेक्ट्रेट बार के महासचिव लोकेश शर्मा, यूनाइटेड बार के अध्यक्ष नरेश शर्मा, कार्यवाहक संयोजक अजय चौधरी ने काला दिवस की रणनीति बनाने के लिए अधिवक्ताओं की राय मांगी है। बैठक में प्रदर्शन करने पर रणनीति तय करेंगे।
[ad_2]
Source link