[ad_1]
हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद मार्ग पर तीन स्कूली बच्चों की जान 90 की तरफ्तार, नशे और झपकी ने ली। कार का चालक आकाश शर्मा नशे की हालत में था। बुधवार को साले के बेटे की शादी में रातभर जागा था। इसके बावजूद बृहस्पतिवार सुबह कार से पत्नी और बच्चों को छोड़कर अरनोटा से लौट रहा था। तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहा था। झपकी आने पर बेकाबू हुई कार ने तीन मासूमों की जान ले ली।
शादी समारोह में परिवार सहित गया था
डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा के मुताबिक, आरोपी कार चालक 35 वर्षीय आकाश शर्मा बाह के प्रतापपुरा का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो नोएडा में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। ससुराल अरनोटा में है। साले की बेटे की शादी थी। इस कारण वह छुट्टी पर आया था। अपने दोस्त दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी शुभम से कार लेकर आया था। बुधवार को शमसाबाद मार्ग पर राजपुर चुंगी स्थित मैरिज होम में कार्यक्रम था। वह परिवार सहित गया था।
[ad_2]
Source link