[ad_1]
Agra News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हादसा किरावली थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर के पास हुआ। यहां दक्षिण बाईपास हाईवे पर बने पुल के नीचे दंपत्ति घायल अवस्था में पड़े मिले। लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। हादसे में घायल दंपत्ति की पहचान फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी हरिओम (30) एवं उनकी पत्नी राजकुमारी (28) के रूप में हुई है।
युवक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजकुमारी का एसएन मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से इलाज किया जा रहा है। एसआई मोहित शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दंपत्ति घायल हुए थे। युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link